Rajasthan Board 12th Result 2024 ; 500 में से 499 अंक – कौन है टॉपर – तरुणा चौधरी

Rajasthan Board 12th Result 2024 – राजस्थान का 12th क्लास का रिजल्ट आ चुका है और इस रिजल्ट मे सबसे टॉप करने वाली एक लड़की है। जिसके रिजल्ट ने पूरे राजस्थान को हिला कर रख दिया है। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, इस लड़की के रिजल्ट ने सबको हिला कर रख दिया है। इस लड़की ने 500 मे से 499 अंक हांसिल किये है, तो चौंक गये ना आप भी, सिर्फ एक अंक से ये लड़की अपने 100% रिजल्ट को नही ला पायी।

तो दोस्तों, जानते है आज की ब्लॉग पोस्ट (Rajasthan Board 12th Result 2024) मे की ये लड़की कोंन है, जिसने इतने अंक हांसिल करके सबको चौंका दिया है।

कौन है तरुणा चौधरी

आपको बता दे, कि 500 मे से 499 अंक हांसिल करने वाली इस लड़की का नाम तरुणा चौधरी है। तरुणा चौधरी बलदेव नगर, बाड़मेर की रहने वाली है, जिसने राजस्थान बोर्ड्स मे 12th क्लास मे साइंस साइड मे 99.80 % अंक हांसिल किये है। जैसे ही तरुणा चौधरी का रिजल्ट घरवालो ने देखा तो उनकी खुशी का टिकाना नही था। घरवालो ने तरुणा की आरती उतारी और टिका करके मिठाई खिलाई ओर बहोत बहोत बधाईयां दी।

तरुणा चौधरी का रिजल्ट

Roll No2230823
Student’s NameTaruna Chaudhary
Subjects Mark Obtained
Hindi100
English099
Physics100
Chemistry100
Mathematics100
Grand Total499
Percentage99.80%

बड़े बड़े अफसरों ने भी दी फोन पे बधाईयां

तरुणा चौधरी के रिजल्ट आने के बाद काफी बड़े बड़े अधिकारियों ने भी तरुणा को मोबाइल कॉल पर बधाईयाँ दी। क्युकी तरुणा ने जिला टॉप किया है, तो अधिकारिओ द्वारा बधाई देना तो बनता है। इसके अलावा काफी न्यूज़ रिपोर्टर्स भी तरुणा के घर गये ओर उनका इंटरव्यु लिया जिसमे से एक इंटरव्यु की वीडियो हम यहां लगा रहे है। इसके अलावा भी कई न्यूज़ चैनलो ने ये न्यूज़ कवर की है।

बाकी स्टेट रिजल्ट कैसा रहा ; Rajasthan Board 12th Result 2024

FacultyOverall Result (%)Boys’ Result (%)Girls’ Result (%)
Science97.7397.0898.90
Commerce98.9598.6699.51
Arts96.8895.8097.86

राजस्थान बोर्ड के जारी रिजल्ट का प्रतिशत ; Rajasthan Board 12th Result 2024 Percentage

विज्ञान का रिजल्ट 97.73 प्रतिशत

कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 प्रतिशत

कला का रिजल्ट 96.88 प्रतिशत

बोर्ड प्रबंधक महेश चंद्र शर्मा ने की घोषणा

पहली बार बोर्ड्स ने साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीनो का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। राजस्थान बोर्ड्स ने 12 वी क्लास का रिजल्ट 20 मई 2024 को अधिकारिक वेबसाइट पे जारी कर दिया है। जिसे आप आशानी से देख सकते है। जिसकी सूचना बोर्ड्स प्रबंधक महेश चंद्र शर्मा जी ने दी।

आपको बता दे, कि इस बोर्ड पेपर परीक्षा मे टोटल 8,66,270 स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड 12 वी आर्ट्स, साइंस, और कॉमर्स की परीक्षा दी थी। लेकिन 10 वी और 12 वी की परीक्षा के लिए करीब 9-9 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिनमे से कुल 12 वी मे 8,66,270 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इस साल राजस्थान बोर्ड्स की परीक्षा फ़रवरी और मार्च मे रखी गयी थी। जोकि लास्ट 4 अप्रैल तक संपन्न हुई थी।

Rajasthan Board 12th Result 2024 – राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे देखे ?


राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 देखने और डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को आप फॉलो कर सकते हैं। आप चाहें तो Amarujala.com पर भी राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

1- राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स 2024 का रिजल्ट्स देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

2- वेबसाइट के होमपेज पर Rajasthan Board 12th Result 2024 के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

3- इसके बाद आपको नए टैब पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, वहां रोल नंबर, रोल कोड, डीओबी जैसी डिटेल्स आपको डालनी होगी। डिटेल्स एंटर करते ही रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।

आपको ये ब्लॉग पोस्ट (Rajasthan Board 12th Result 2024) कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस तरह की लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट पसंद आती है, तो हमारी वेबसाइट TrendyDost को धियान में रखे और सब्सक्राइब करे। हम आपके लिए ऐसी लेटेस्ट मस्त मस्त ब्लॉग पोस्ट लाते रहते है।

Leave a Comment