Motorola Edge 50 Fusion ने किया सबको हैरान

Motorola Edge 50 Fusion – तो फाइनली दोस्तों भारत के अंदर मोटरोला एज 50 फ्यूजन लॉन्च हो चुका है।भारतीय मार्केट में आते ही इस मोबाइल ने बवाल मचा दिया है। इस फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस कुछ इस तरीके से डिजाइन किये गए हैं, कि आप इस मोबाइल को देखने के बाद इसे खरीदने बिना रह नहीं पाओगे। तो दोस्तों आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आपको इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और सभी फीचर्स के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं, जिससे कि आपको पता चल पाए कि आपके लिए ये मोबाइल फोन बना है या नही। तो दोस्तों इस ब्लॉक पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढियेगा।

Motorola Edge 50 Fusion Display

सबसे पहले इस मोबाइल की डिस्प्ले के बारे में बात करें, तो इस मोबाइल में आपको 6.7 इंच की 3D Curved POLED डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगी। इस मोबाइल की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट आपको 144 Hz का मिलने वाला है, साथ में आपको 1600 nits की पीक ब्राइटनेस, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलने वाली है।

Motorola Edge 50 Fusion Camera

इस मोबाइल के कैमरे की बात करें, तो इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने के लिए मिलने वाला है, इस सेटअप मे Ois के साथ 50MP का Sony LYTIA 700C सेंसर, 4x मैक्रो सॉट्स सपोर्ट 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलने वाला है। सेल्फी की बात करे तो सेल्फी के लिए आपको इसमे 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Motorola Edge 50 Fusion Specifications

इस मोबाइल के स्पेशिफिकेशंस के बारे मे बात करे तो आपको इसमे 6.7 इंच की डिस्प्ले, गेम खेलने के लिए Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर (2.4 GHz Speed Support), 8 +12GB Ram & 128+256 GB स्टोरेज, 50 MP कैमरा, 5000 Mah की बड़ी बैटरी मिल जाती है। इसमे आपको चार्जिंग के लिए 68W का फास्ट चार्जर मिल जाता है। कमाल की बात ये है, कि इस मोबाइल मे 15 – 5G इंडियन सपोर्ट नेटवर्क बैंड्स मिल जाते है।

ParameterDetails
Display6.7-inch 3D Curved POLED, 144 Hz refresh rate, 1600 nits peak brightness, In-display fingerprint sensor, Corning Gorilla Glass 5
CameraDual Rear Camera: 50MP Sony LYTIA 700C sensor with OIS, 13MP ultra-wide angle sensor; Front Camera: 32MP
SpecificationsSnapdragon 7s Gen 2 processor (2.4 GHz), 8 + 12GB RAM, 128 + 256GB storage, 5000 mAh battery, 68W fast charger, 15 – 5G Indian support network bands
Battery and Charger5000 mAh battery, 68W fast charging support
RAM & Storage2 variants: 8 + 12GB RAM, 128 + 256GB storage
Launch Date in India22 May 2024
Price in IndiaFirst Variant: ₹22,999, Second Variant: ₹24,999

Motorola Edge 50 Fusion Battery and Charger

इस मोबाइल की बैटरी की बात करे, तो इसमे आपको 5000 Mah की बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिल जाता है। साथ ही साथ अगर आप मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करते है और मोबाइल जल्दी डाउन हो जाता है, तो इसमे आपको फास्ट चार्जिंग करने के लिए 68W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

Motorola Edge 50 Fusion RAM & स्टोरेज

इस मोबाइल की रैम और स्टोरेज के बारे मे बात करे, तो इसमे आपको 2 रैम Varient 8 +12GB और 2 स्टोरेज Varient 128+256 GB इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते है। जिससे गेमिंग करने और मल्टीटास्किंग में आपको मदद मिलती है।

Motorola Edge 50 Fusion Launch Date in India

इस मोबाइल की लॉन्च डेट के बारे मे बात करे तो ये मोबाइल 22 मई 2024 मे भारतीय मार्केट मे लॉन्च होने वाला है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है, तो आप इसे मोटोरोला की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते है।

Motorola Edge 50 Fusion Price in India

अब बहुत देर से आपको जिस चीज़ का इंतेज़ार होगा, उस बारे मे आपको पता चलेगा “जो है इस मोबाइल की कीमत” इस मोबाइल की कीमत के बारे मे बात करे तो इस मोबाइल का फर्स्ट Varient आपको 22,999 रुपये ओर सेकेंड Varient 24,999 रुपये का मिलने वाला है। तो देर किस बात की अभी फ्लियोकार्ट से खरीदे।

आपको ये ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस तरह की लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट पसंद आती है, तो हमारी वेबसाइट TrendyDost को धियान में रखे और सब्सक्राइब करे। हम आपके लिए ऐसी लेटेस्ट मस्त मस्त ब्लॉग पोस्ट लाते रहते है।

Leave a Comment